मानव सम्पदा पोर्टल पर बेसिक शिक्षकों की उपस्थिति तय समय में लॉक न करने वालों पर होगी कार्रवाई

39 जनपद एवं 28 विकास खण्ड स्तरीय कार्यालयों द्वारा माह जून 2022 की उपस्थिति लॉक न करने से वेतन हस्तांतरण हुए विलंब पर महानिदेशक सख्त, अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु मांगी उत्तरदायी कार्मिकों की सूची।

मानव सम्पदा पोर्टल पर बेसिक शिक्षकों की उपस्थिति तय समय में लॉक न करने वालों पर होगी कार्रवाई।

महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने दिए निर्देश, जिम्मेदार कर्मियों की मांगी जानकारी



लखनऊ। परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों व शिक्षणेतर कर्मचारियों की जून में निर्धारित तिथि तक मानव संपदा पोर्टल पर उपस्थिति लॉक न करने वालों पर कार्रवाई होगी। महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने ऐसे 39 जिला व 28 ब्लॉक स्तरीय कार्यालयों के जिम्मेदार कर्मियों का ब्योरा बीएसए से एक सप्ताह में मांगा है।

महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने कहा कि शिक्षकों व कर्मियों के ऑनलाइन वेतन भुगतान के लिए मानव संपदा पोर्टल पर हर माह 28 तारीख तक जिला व ब्लॉक स्तरीय कार्यालयों से उपस्थिति लॉक करना जरूरी है, लेकिन जून में कई जिलों ने तय समय पर उपस्थिति नहीं लॉक की। इससे वेतन जारी करने में अनावश्यक देरी हुई।


लखनऊ समेत इन जिलों से मांगा गया ब्योरा

अलीगढ़, अंबेडकरनगर, अमेठी, अमरोहा, औरैया, अयोध्या, बागपत, बलिया, बांदा, बाराबंकी, बस्ती, बिजनौर, चंदौली, चित्रकूट, देवरिया, एटा, इटावा, फर्रुखाबाद फतेहपुर, फिरोजाबाद, गाजियाबाद, गाजीपुर, गोंडा, गोरखपुर, हमीरपुर, हापुड़, जौनपुर, कानपुर नगर, कासगंज, कौशांबी, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी ललितपुर, लखनऊ, महाराजगंज, महोबा, मथुरा, मिर्जापुर, मुरादाबाद, सहारनपुर, संभल, संतकबीर नगर, शामली, सिद्धार्थनगर, सोनभद्र व उन्नाव।