बीईओ से शिकायत के बाद 10 बजे खुला स्कूल


 सदरपुर (सीतापुर) लाख प्रयासों के बाद भी परिषदीय विद्यालयों में तैनात शिक्षक लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं।

महमूदाबाद विकास खंड का कंपोजिट विद्यालय पहाड़ापुर बुधवार को सुबह 10 बजे बीईओ से शिकायत करने के बाद खुला। यहाँ वर्तमान में इंचार्ज प्रधानाध्यापक वसुधा चित्रांश, शिक्षिका प्रियंका चौधरी, शिवानी वर्मा, शिक्षक अमित दीक्षित, शिक्षामित्र शायमा जोहरा तैनात हैं। बुधवार को छठ त्योहार के मौके पर परिषदीय विद्यालयों में महिला शिक्षिकाओं का अवकाश शासन द्वारा पूर्व से घोषित है। यहां तैनात एकमात्र पुरुष सहायक अध्यापक अमित दीक्षित के



बुधवार को स्कूल न आने के चलते सुबह 10 बजे तक स्कूल में ताला बंद रहा। बच्चे काफी देर यहां इंतजार करने के बाद लौट गए। बच्चों द्वारा स्कूल बंद होने की जानकारी पाकर गांव से किसी अभिभावक ने बीईओ को उनके मोबाइल पर फोटो खींचकर जानकारी दी।

बीईओ ने तत्काल प्राथमिक विद्यालय पंडितपुरवा के इंचार्ज प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार को भेजकर स्कूल खुलवाया 10 बजे स्कूल पहुंचे प्रमोद कुमार ने बताया कि बीईओ द्वारा जानकारी दिये जाने के बाद वे यहां पहुंचे हैं।