शिक्षकों के एरियर की फाइलें आठ माह से धूल फांक रहीं


 

बरेली। डीआईओएस के वित्त एवं लेखाधिकारी के पास 450 शिक्षकों के एरियर की फाइलें करीब आठ माह से धूल फांक रही हैं।




इस मामले को लेकर शिक्षकों में रोष है। उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ (चंदेल गुट) ने बुधवार को डीआईओएस को ज्ञापन सौंपा कहा यदि एक सप्ताह में फाइलें आगे नहीं बढ़ीं तो आंदोलन करेंगे। वहाँ वित्त एवं लेखाधिकारी का कहना है कि लेखाकारों की कमी से देरी हुई है। दो लेखाकार संबद्ध कराए हैं, अब परीक्षण कराकर फाइलें आगे भेजेंगे।





संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष सुरेश चंद्र रस्तोगी, जिला संरक्षक केपी सिंह भदौरिया, जिलाध्यक्ष कुंबर संजय सिंह, जिला मंत्री प्रदीप कुमार पटेल आदि ने डीआईओएस सोमारू प्रधान से मिलकर एरियर के मामलों का निस्तारण न होने पर आक्रोश जताया। कहा, जिले के 450 शिक्षकों को आठ साल से एरियर नहीं मिला है। एरियर की फाइलें वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय में लंबित है। 

कई बार ज्ञापन देने पर भी फाइलों को संयुक्त निदेशक अथवा लखनऊ उच्चाधिकारियों के पास नहीं भेजा जा रहा है। इससे शिक्षकों में रोष पनप रहा है। जिलाध्यक्ष ने बताया कि प्रांतीय संगठन के फैसले के अनुसार आंदोलनात्मक कदम उठाया जाएगा। 22 अगस्त को लखनऊ में डायरेक्टर कार्यालय पर धरना है, इसमें यह मसला भी रखा जाएगा।