मंडी धनौरा विकास खंड की ग्राम पंचायत वाजिदपुर के रमपुरा गांव के प्राइमरी स्कूल में तैनात शिक्षक गौतम मलिक की मौत की खबर पर विकास खंड के शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गई है। साथी शिक्षक गौतम मलिक की मौत से बेहद दुखी है। उनका कहना है कि गौतम हंसमुख मिजाज व जिंदादिल ईसान थे।जानकारी के अनुसार गौतम मलिक की दिल्ली स्थित निवास पर मौत हो गई थी। वह बृहस्पतिवार को रक्षाबंधन का त्योहार मनाने गए थे। शुक्रवार की देर रात उसकी मौत की खबर स्थानीय शिक्षकों को मिली थी रमपुरा के प्राइमरी स्कूल में तैनात एक शिक्षक ने बताया कि रविवार को गौतम के मूल गांव में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। वहीं खंड शिक्षा अधिकारी राजकुमार ने गौतम मलिक की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि परिजनों के अनुरोध पर अग्रिम विभागीय कार्रवाई की जाएगी। उनका कहना था कि गौतम की मौत कैसे हु
ई, इसकी जानकारी उनको नहीं है
ई, इसकी जानकारी उनको नहीं है