दलित छात्र की हत्या के विरोध में सौंपा ज्ञापन


मोहम्मदाबाद गोहना। कस्बे के मोहल्ला फरीदपुर से पूर्व चेयरमैन लालजी वर्मा के नेतृत्व में एक जुलूस निकालकर उप जिलाधिकारी क्षिप्रा पाल को ज्ञापन दिया गया। मांग किया कि राजस्थान के जालौर जिले के सुराव गांव निवासी दलित छात्र इंद्र मेघावल कक्षा 3 का छात्र उम्र 9 वर्ष की 20 जुलाई को एक प्राइवेट स्कूल में अध्यापक द्वारा पिटाई किए जाने से उसकी मौत हो गई। दोषी हत्यारे अध्यापक को फांसी की सजा दिए जाने व मृतक परिवार को आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की है। इस जुलूस में लगभग 4 दर्जन लोग थे जो दोषी अध्यापक को फांसी दिए जाने की मांग का नारा लगाते हुए उप जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। जुलूस में रामशरण चौहान, राकेश कुमार, नंदराम सोनकर, बाबूलाल मरांडी, मनोज कुमार, पलटू राम, रामधनी सहित चार दर्जन लोग शामिल रहे।

प्रधानाध्यापक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग

मोहम्मदाबाद गोहना। अखिल भारतीय अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी कल्याण एसोसिएशन ने बुधवार को कैंप कार्यालय पर बैठक कर राजस्थान के जालोर जिले मैं कक्षा 3 के छात्र इंद्र कुमार मेघवाल को पानी पीने वाले बर्तन को छूने पर प्रधानाध्यापक छैल सिंह द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर देने को लेकर एसोसिएशन के लोगों ने घोर निंदा किया। प्राथमिकी दर्ज कर दोषी को कड़ी से कड़ी सजा की मांग किया। साथ ही राष्ट्रपति तथा प्रधानमंत्री को स्पीड पोस्ट के द्वारा प्रतिलिपि भेज कर न्याय मांगा है। इस मौके पर जिला अध्यक्ष शिव कुमार प्रियदर्शी, संजय कुमार, मुंशी प्रेमचंद, मनोज कुमार, मुकेश कुमार, अजय कुमार, दीनानाथ, अरुण कुमार, अमरनाथ, नंदलाल, रविकांत आदि मौजूद रहे।