परिषदीय स्कूलों में भाषा और गणित में निपुण किए जाएंगे छात्र



 बिजनौर परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 1 से कक्षा 3 तक के छात्र छात्राओं को भाषा और गणित विषय निपुण किया जाएगा। इसके लिए लखनऊ में चार दिवसीय कार्यशाला हुई कार्यशाला में विशेषज्ञों ने आधारभूत साक्षरता एवं गणित संबंधी बहुत सारी सैद्धांतिक, क्रियात्मक तथा गतिविधियों की जानकारी दी।







गत दो शैक्षिक सत्र कोरोनाकाल के कारण प्रभावित हुई। विद्यालय नहीं खुलने से छात्रों की पढ़ाई पर भी असर पड़ा है। कोरोनाकाल की पढ़ाई की पूर्ति करने को बेसिक शिक्षा विभाग नई कवायद आरंभ कर रहा है। पहले चरण में जिला समन्वयक व बीईओ को सुपर-50 निपुण ब्लॉक लीडरशिप डेवलपमेंट के तहत कार्यशाला में प्रशिक्षण दिया।




निपुण विद्यालय, निपुण ब्लॉक और निपुण जनपद बनाने के लिए आवश्यक जानकारी दी। कार्यशाला मे लोटे डोसी विवेक असल ने बताया कि कार्यशाला में गणित, भाषा में छात्रों को होशियार बनने को प्रोजेक्ट के माध्यम से प्रशिक्षण दिया। अब जिला स्तर पर मास्टर ट्रेनरों प्रशिक्षित किया जाएगा वह विद्यालयों के शिक्षकों प्रशिक्षण देंगे और शिक्षक छात्र-छात्राओं की दोनों विषयों में होशियार बनाएंगे।