गांधी जयंती पर प्रधानाध्यापक और चपरासी में हाथापाई, पूरा स्टाफ निलंबित



 मीरपुर/ कुरारा गांधी जयंती पर कुरारा के कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय में सफाई को लेकर हुए विवाद में प्रधानाध्यापक और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी में हाथापाई हो गई। विवाद का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने पर बीएसए ने प्रधानाध्यापक दो शिक्षिकाओं और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी को निलंबित कर दिया।




दो अक्तूबर गांधी जयंती पर जिले में सभी स्कूलों में वज फहराने और कार्यक्रम करने के आदेश दिए गए थे। छात्राएं समय से स्कूल पहुंच गई। धो साफ-सफाई को लेकर प्रधानाध्यापक प्रीती निगम और

परिचायिका (चतुर्थश्रेणी कर्मचारी) पुष्पलता पडिय में कहासुनी होने लगी। बात बढ़ने पर हाथापाई शुरू हो गई। विवाद बढ़ता देख ज्यादातर छात्राएं कक्ष से बाहर निकल गई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कल्पना जायसवाल ने बताया कि प्रधानाध्यापक प्रीती निगम, सहायक





अध्यापक मधुलता कुशवाहा, नाहिद हाशमी और परिचारिका पुष्पलता पांडेय को निलंबित कर जांच के लिए कुरारा एबीएसए को सौंपी गई है। प्रीती मधु और पुष्पलता की तहरीर के आधार पर कुरारा थाने को पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है।