लेखपाल के खाली पदों का जिलों से मांगा गया ब्योरा


 
लखनऊ,। राजस्व परिषद ने लेखपाल के खाली पदों पर भर्ती की कवायद नए सिरे से शुरू कर दी है। परिषद ने सभी जिलों से उनके यहां स्वीकृत और खाली पदों का ब्योरा मांगा है। परिषद के एक अधिकारी के मुताबिक करीब 11 हजार पद रिक्त बताए जा रहे हैं, लेकिन जिलों से ब्यौरा मिलने के बाद भी वास्तविक जानकारी मिल सकेगी।

राजस्व परिषद लेखपाल के कुल 30837 पद स्वीकृत हैं। इसमें से पूर्व में खाली 8085 पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है। इसके अलावा बचे पदों में 3000 के करीब राजस्व निरीक्षक के पद पर पदोन्नति पा चुके हैं। इसके अलावा 400 से अधिक सेवानिवृत्त हो चुके हैं। राजस्व परिषद इसीलिए नए सिरे से रिक्त पदों का ब्योरा तैयार करा है।