गाजीपुर। शिक्षा क्षेत्र सादात के सभी 146 परिषदीय स्कूलों school में कार्यरत कुल 624 शिक्षक-शिक्षिकाओं से प्रति शिक्षक Teacher 600 रुपये की वसूली करने का मामला सामने आया है।
वसूली दीपावली Diwali के बाद ब्लाक स्तरीय खेलकूद रैली के नाम पर हो रही है, शिक्षकों teachers ने अभी खुलकर विरोध नहीं किया लेकिन सोशल मीडिया social media ग्रुपों group में वसूली का विरोध जता रहे हैं। इसमें आधा पैसा जिला मुख्यालय पर भी भेजने की बात कही जा रही है। पूर्व माध्यमिक विद्यालय Vidyalaya सादात प्रांगण में होने वाली रैली के नाम पर ब्लाक में कार्यरत सभी 624 शिक्षक शिक्षिकाओं से 600 रुपये की दर से वसूली की जा रही है। शिक्षकों ने बताया कि 624 शिक्षकों teachers से कुल 3 लाख चौहत्तर हजार 4 रुपये प्राप्त करने का लक्ष्य है। बीईओ BIO मनीष पांडेय का कहना है कि जानकारी नहीं है।