जुआ खेलते हुए पकड़े शिक्षक और प्रधान का किया चालान


शिकोहाबाद। मंगलवार शाम को पुलिस ने स्टेशन रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में छापा मार कर जुआ खेल रहे लोगों को हिरासत में लिया था। पुलिस 16 लोगों को गिरफ्तार कर थाने लाई। इसमें अधिवक्ता, शिक्षक, प्रधान के अलावा कुछ किसान भी शामिल थे। इस मामले को लेकर पूरी रात थाने पर लोगों की भीड़ लगी रही। बुधवार सुबह पुलिस ने सभी का मेडिकल कराया और न्यायालय में पेश किया।

प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि मंगलवार शाम को सूचना मिली थी कि स्टेशन रोड स्थित गेस्ट हाउस में जुआ हो रहा है। सूचना पर पुलिस फोर्स के साथ छापा मारा। इस दौरान गेस्ट हाउस में 16 लोग मिले। पुलिस ने सभी लोगों को हिरासत में ले लिया और थाना लाए। एसएचओ ने बताया कि पकड़े गए लोगों से दो लाख सात रुपये बरामद हुए हैं। जिसमें से 1 लाख 99 हजार रुपये फड़ से बरामद किए हैं। पकड़े गए लोगों में अधिवक्ता, शिक्षक, प्रधान और कुछ अन्य लोग हैं।





पकड़े गए लोगों में शंभूनगर निवासी भरत यादव, यादव कॉलोनी निवासी विजय प्रकाश यादव, रहटगली निवासी रमेश चंद्र, गुलाबबाड़ी निवासी नागेंद्र यादव, स्टेशन रोड निवासी बंटी यादव, बंशीपुरम निवासी पंकज यादव व विपिन यादव, पथवारी रोड निवासी चंद्रसेन यादव, मोहल्ला खेड़ा निवासी सुनील यादव, स्टेशन रोड निवासी बाबूराम, गुढ़ा निवासी अजय कुमार, राजकिशोर, सलेमपुर कर्खा निवासी नरेंद्र कुमार व इंद्रजीत और मीर खलील निवासी पवन कुमार शामिल हैं।
मौके से तीन स्कार्पियो कार, पांच बाइक और एक स्कूटी के अलावा मोबाइल फोन बरामद किया है। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया है। पकड़े गए लोगों में एक पूर्व सरकारी वकील भी शामिल हैं।