शिक्षक भर्ती में समाप्त, लिपिकों का ले रहे इंटरव्यू


प्रयागराज। प्रदेश के 4500 से अधिक सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में लिपिकों की भर्ती में साक्षात्कार अनिवार्य किए जाने पर अभ्यर्थियों ने सवाल उठाए हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि प्रदेश सरकार की ओर से समूह ‘ग’ के पदों पर भर्ती के लिए के लिए इंटरव्यू की व्यवस्था समाप्त की जा चुकी है।




अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) भर्ती में भी साक्षात्कार व्यवस्था समाप्त हो चुकी है। लेकिन लिपिक भर्ती के लिए शासन की ओर से जारी गाइड लाइन में 20 अंकों का साक्षात्कार अनिवार्य रखा गया है। अभ्यर्थियों का कहना है कि साक्षात्कार की आड़ में प्रबंधन तंत्र मनमानी करेंगे। वहीं दूसरी ओर शासनादेश मैं रिक्त पदों की सूचना वेबसाइट पर अपलोड किए जाने की व्यवस्था होने के बावजूद इसे माना नहीं जा रहा है। भर्ती का विज्ञापन माध्यमिक शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर अब तक उपलब्ध नहीं है।