केवी में 11 हजार से ज्यादा पदों के लिए शिक्षकों की भर्ती, पढ़ें डिटेल्स, जानिए सब कुछ इसी पोस्ट में


KVS TGT PGT Recruitment 2022: क्या आप टीचर बनना चाहते हैं? अगर हां तो आपके लिए सुनहरा मौका है, केंद्रीय विद्यालय में कई हजार पदों पर वैकेंसी निकली है. अगर आप इनके लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपके लिए चांस है. आवेदन की प्रक्रिया फिलहाल शुरू नहीं हुई है, 5 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे. प्राइमरी टीचर, टीजीटी, पीजीटी और प्राइमरी शिक्षक (Teacher Bharti 2022) संगीत पद पर कुल 11 हजार 627 पदों पर आवेदन हो सकेंगे. इसके साथ ही प्रिंसीपल के 247 और वाइस प्रिंसिपल के 210 पदों पर भी आवेदन किए गए हैं.

इन वर्गों में होगी नियुक्ति
प्राइमी टीचर के लिए 6606 टीजीटी के 3266, पीजीटी के 1442 और म्यूजिक टीचर के 313 पदों पर आवेदन किए जाने हैं. लाइब्रेरियन के 366 और फाइनेंस ऑफिसर के सात पदों सहित अन्य वर्गों में भी आवेदन मांगे गए हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे केंद्रीय विद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नजर बनाएं रखे. 5 दिसंबर से एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू की जाएगी.

विषयवार इतने रहेंगे पद
टीजीटी में हिन्दी के 377, अंग्रेजी के 401, संस्कृत के 245, सामाजिक अध्ययन के 398, गणित के 426, साइंस के 304, फिजिकल एवं हेल्थ एजुकेशन के 435, आर्ट एजुकेशन के 251 पद हैं। पीजीटी में हिन्दी के 172, अंग्रेजी के 158, फिजिक्स के 135, केमेस्ट्री के 167, गणित के 184, बॉयोलॉजी के 151, इतिहास के 63, भूगोल के 70, अर्थशास्त्र के 97. कॉमर्स के 66, कंप्यूटर साइंस के 142 एवं बॉयोटेक के चार पद शामिल हैं।