कायाकल्प विद्यांजलि पोर्टल' के अन्तर्गत सी०एस०आर० यूनिट / पटल के गठन के सम्बन्ध में


कायाकल्प विद्यांजलि पोर्टल' के सम्बन्ध में शासनादेश संख्या 1373/68-5-2022-66 / 2022 दिनांक 12 जुलाई 2022 निर्गत किया गया है, जिसके उपरान्त पोर्टल के माध्यम से 'नैगमिक सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR)' से प्रदेश एवं जनपद स्तर पर विद्यालयों के उन्नयन हेतु विभिन्न प्रस्ताव प्राप्त हो रहे हैं।

अतः 'कायाकल्प विद्यांजलि पोर्टल एवं नैगमिक सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR)' के माध्यम से प्रदेश एवं जनपद स्तर पर हो रही विभिन्न गतिविधियों को समेकित रूप से विभागीय आवश्यकता के अनुरूप उपयोग किये जाने तथा सी०एस०आर० के विभागीय आवश्यकता के अनुरूप बेहतर प्रयोग हेतु समन्वय तथा प्रस्तावों पर अपेक्षित गतिशीलता प्रदान करने के दृष्टिगत् महानिदेशक, स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश के स्तर पर एतदद्वारा सी०एस०आर० यूनिट / पटल का गठन निम्नवत् किया जाता है:-

श्री श्याम किशोर तिवारी, वरिष्ठ विशेषज्ञ, समग्र शिक्षा, राज्य परियोजना कार्यालय- यूनिट इंचार्ज श्री दिनेश बाबू शर्मा, वरिष्ठ सलाहकार, समग्र शिक्षा, राज्य परियोजना कार्यालय । 2.

1.

3. 4. श्रीमती तरुणा सिंह, पोषण विशेषज्ञ, मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण, लखनऊ श्री समीर, प्रशासनिक अधिकारी, मध्यान्ह भंजन प्राधिकरण, लखनऊ

5. श्री रवि शर्मा, राज्य सलाहकार, यूनिसेफ

उक्त यूनिट / पटल द्वारा निम्न कार्य किये जायेंगे:-

1. कायाकल्प विद्यांजलि पोर्टल की क्रियाशीलता, पंजीकरण एवं प्रस्तावों का परीक्षण करना तथा जनपदों से समन्वय स्थापति करते हुए औचित्यपूर्ण प्रस्तावों पर विभागीय हित में क्रियान्वयन कराना।

2. सी०एस०आर० फण्ड के माध्यम से प्रदेश एवं जनपद स्तर पर चल रहे कार्यक्रमों का

संकलन एवं अनुश्रवण 3. सी०एस०आर० फण्ड हेतु विभागीय आवश्यकता के अनुरूप विभिन्न स्तरों पर समन्वय स्थापित करना।

4. स्वैच्छिक संस्थाओं के साथ पार्टनरशिप स्थापित करने हेतु Non Financial Memorandum of Understanding (MOU) की प्रक्रिया सम्बन्धी कार्य एवं समन्वय

उक्त यूनिट / पटल द्वारा महानिदेशक, स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश के निर्देशन में कार्य सम्पादित किये जायेंगे। गठित यूनिट / पटल द्वारा पत्रावलियों का व्यवहरण श्री समीर प्रशासनिक अधिकारी, एम०डी०एम० श्रीमती तरूना सिंह- पोषण विशेषज्ञ, एम०डी०एम० एवं श्री श्याम किशोर तिवारी, वरिष्ठ विशेषज्ञ, समग्र द्वारा श्री डी०बी० शर्मा, वरिष्ठ सलाह पर के माध्यम से किया जायेगा।