बरेली,क्योलड़िया। ब्लॉक संसाधन केंद्र में चल रही प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों की तीन दिवसीय टीएल एम कार्यशाला का आज समापन हो गया समापन के अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी त्रिलोकीनाथ गंगवार ने कार्यशाला में 3 दिनों तक प्रशिक्षकों ने नोडल शिक्षकों से विभिन्न प्रकार की शिक्षण सामग्री बनवाई स्टोरी कार्ड भाषा बोर्ड ग्राफिक पठन बाजपट्टी बनाई उन्होंने टीएलम की महत्ता बताते हुए कहा कि छोटे-छोटे बच्चे अपने प्रवेश से मूर्त वस्तुओं से ज्यादा सीखते हैं इसलिए पहली कक्षा में वह प्रक्रिया अपनाने की आवश्यकता है जिससे वह शीघ्र ही खेल खेल में सीख सके और पढ़ सके और विद्यालय का वातावरण आनंदमय हो क्योंकि बाल मन में खेल खेल में पढ़ाई जल्दी आती है साथ ही शिक्षकों ने बहुत मेहनत से टीएल एम निर्माण सीखा है और मुझे विश्वास है सभी शिक्षक इसको अपने विद्यालय में लागू करेंगे जिससे हम सरकार की योजना निपुण लक्ष्य को पा सकेंगे प्रशिक्षण में 101 शिक्षकों का प्रशिक्षण दिया गया वहीं बचेशेष 33 शिक्षकों का प्रशिक्षण द्वितीय बैच में कराया जाएगा इस दौरान अल्पना गुप्ता आशीष सिंह स्वतंत्र प्रकाश सगीर अहमद शशांक अभिषेक विवेक कुमार विकास शुक्ला सीमा मौर्य संजय कुमार ओम बाबू समेत शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।