सीटीईटी परीक्षा केंद्रों पर आज



लखनऊ। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) 28-29 दिसम्बर को होगी। कोऑर्डिनेटर जावेद आलम ने बताया कि राजधानी में 16 परीक्षा केन्द्र हैं। 10 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इस बार परीक्षा ऑनलाइन हो रही है। सीटीईटी दो शिफ्टों में होगी। पहली शिफ्ट 9.30 से 12, दूसरी शिफ्ट दोपहर 2.30 से शाम 5 बजे तक होगी।