मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा दिनांक 27 दिसंबर को बैठक में दिए गए निर्देश


बरेली जिले के मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा दिनांक 27 दिसंबर को बैठक में  दिए गए निर्देश*-
1-*शीतकालीन अवकाश के लिए सभी बच्चों को गृह कार्य अनिवार्य रूप से दिया जाए कार्य पुस्तिकाएं कार्य करने के लिए दी जाए साथ ही साथ बीच-बीच में बच्चों से संपर्क किया जाए यदि संभव हो तो ऑनलाइन कक्षाएं चलाकर शिक्षण कार्य किया जाए।
2-जिन विद्यालयों में NIPUN लक्ष्य 30% से कम प्राप्त हुए हैं उनके शिक्षकों को नोटिस जारी किया जाए तथा विद्यालय के सभी शिक्षकों पर यथोचित कार्यवाही की जाए।
3- ऐसे शिक्षकों को व्यक्तिगत रूप से समूह में ब्लॉक स्तर पर, जनपद स्तर पर सम्मानित किया जाए जिनके द्वारा अपनी कक्षाओं को निपुण बना लिया गया है यदि पूरा विद्यालय निपुण हो जाए तो विद्यालय को सम्मानित किया जाए।
4-सभी एस आर जी एआरपी एवं शिक्षक संकुल गोद लिए गए विद्यालयों को फरवरी 23 तक अनिवार्य निपुण बनाएं।
5-सभी शिक्षक पाठ योजना तैयार कर शिक्षण कार्य करें सभी ए आर पी पाठ योजना से संबंधित सूचना पर्यवेक्षण में सही-सही भरें।
6- कंपोजिट ग्रांट का सदुपयोग 31 जनवरी तक अवश्य कर लिया जाए जिन विद्यालयों में 50000  और 75000 की धनराशि प्राप्त हुई है वह शिक्षक यादि बार-बार कहने के उपरांत भी स्मार्ट टीवी या प्रोजेक्टर नहीं खरीद रहे हैं तो उनका वेतन रोका जाए।
7-कृषि भूमि से संबंधित डिटेल आगामी बैठक में उपलब्ध कराई जाए इसमें कितनी कृषि भूमि है तथा खाते में कितनी धनराशि उपलब्ध है खाता संख्या बैंक का नाम भी बताया जाए।
8-खाना की गुणवत्ता को प्रतिदिन चखा  जाए तथा सैंपल अगले दिन तो सुरक्षित रखा जाए।