136 परिषदीय विद्यालयों के जर्जर भवनों की हुई खुली नीलामी


 

मैनपुरी / किशनी / घिरोर । जिलाधिकारी के निर्देश पर बृहस्पतिवार को 136 परिषदीय स्कूलों के जर्जर भवनों को ध्वस्त कराने के लिए ब्लॉक स्तर पर खुली बैठक में नीलामी की लिए बोली लगाई गई। 50 प्रतिशत भवन की नीलामी ही तय हो सकी शेष के लिए किसी ने कोई बोली नहीं लगाई।






जिले के परिषदीय स्कूलों में खड़े जर्जर स्कूलों को लेकर जिलाधिकारी ने नाराजगी प्रकट की थी। जिलाधिकारी के निर्देश पर बृहस्पतिवार को जिले के सभी

बीआरसी केंद्रों पर खुली बैठक में जर्जर भवनों की नीलामी के लिए बोली लगाई गई। मैनपुरी के साथ ही किशनी, घिरोर, कुरावली, बेवर, सुल्तानगंज, करहल, बरनाहल, जागीर सभी विकास खंडों में सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक बोली लगाई गई। बीएसए दीपिका गुप्ता ने बताया कि 50 प्रतिशत भवनों की ही खुली बैठकों में नीलामी हो सकी है