तीन दिन से लापता परिषदीय शिक्षक का पेड़ से लटका मिला शव

औरैया,  बेला थाना क्षेत्र के गांव भदौरा मोड़ के पास तीन दिन से लापता एक परिषदीय शिक्षक का शव संदिग्ध हालात में अंगौछे के सहारे पेड़ से लटका मिला। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा। और पहचान कर परिजनों को सूचना दी। एसपी भी फारेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गईं। मौके पर जांच पड़ताल कर साक्ष्य जुटाए गए हैं।



शुक्रवार सुबह भदौरा मोड़ के पास एक पेड़ से एक युवक का शव लटका दिखाई दिया। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा। युवक की पहचान बेला क्षेत्र के गांव धरमंगदपुर निवासी 36 वर्षीय प्रमोद कुमार पुत्र रामजीवन के रूप में हुई। मृतक परिषदीय विद्यालय में सहायक अध्यापक था। वह कन्नौज जिले के तिर्वा क्षेत्र के गांव मिरूअन मढ़हा में तैनात था। गांव से विद्यालय की दूरी अधिक होने के कारण वह अपनी ससुराल तिर्वा के मोहल्ला बौद्धनगर में किराए पर कमरा लेकर रहता था। प्रमोद एक मार्च की सुबह करीब 8:30 बजे तिर्वा से विद्यालय के लिए निकला था। जिसके बाद से लापता था। प्रमोद के भाई संजीव कुमार ने दो मार्च को थाना तिर्वा में उसके लापता होने की गुमशुदगी दर्ज करायी थी। शव को देखकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। थाना प्रभारी बेला सुधीर भारद्वाज ने ग्रामीणों की मदद से पुलिस टीम के साथ शव को फंदे से उतारकर अपने कब्जे में ले लिया। एसपी चारू निगम ने बताया कि परिजनों की तहरीर के मुताबिक आगे की कार्रवाई की जाएगी।