साढ़े 11 बजे तक प्राइमरी स्कूल में लटकता रहा ताला


प्रतापगढ़। प्राइमरी स्कूल पूरेक्षमा के बंद होने की जानकारी बीएसए को मिली तो वह स्कूल पहुंचे। 11.33 बजे स्कूल में ताला लटकते मिलने पर स्कूल में तैनात , प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापिका और शिक्षामित्र को नोटिस जारी करके तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण तलब किया है।



मंगरौरा विकास खंड के प्राइमरी स्कूल पूरेक्षमा में 11.33 बजे ताला लटकने की जानकारी मिलने पर बीएसए भूपेंद्र सिंह स्कूल पहुंचे स्कूल के प्रधानाध्यापक अभय सहायक अध्यापिका शालिनी पांडेय और शिक्षामित्र मनीषा सरोज के गायब रहने पर नोटिस जारी कर तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण तलब किया है। बीएसए ने चेताया है कि अगर निर्धारित समय तक स्पष्टीकरण नहीं आता है तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी।