44 जनपदों की वरिष्ठता सूची फंसी, टली पदोन्नति


प्रयागराज। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में कार्यरत सहायक अध्यापकों की पदोन्नति से पहले वरिष्ठता सूची फाइनल नहीं हो सकी है। इसके चलते शिक्षकों की पदोन्नति फिर टल गई है। 75 में से 44 जिलों ने 28 अप्रैल तक प्राप्त आपत्तियों का ऑनलाइन निस्तारण नहीं किया है।



बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल की ओर से 28 अप्रैल को बेसिक शिक्षा अधिकारियों को जारी पत्र में तीन मई तक आपत्ति निस्तारण का समय दिया है। जिन जिलों में आपत्तियों का निस्तारण नहीं हुआ है उनमें लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, अलीगढ़, अमरोहा, औरैया, अयोध्या, बदायूं, बागपत, बलिया, बांदा, बाराबंकी, बस्ती, बिजनौर, बुलंदशहर, चित्रकूट, देवरिया, इटावा, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कौशाम्बी आदि का नाम शामिल है। अब तक आपत्ति निस्तारण के लिए दस बार अंतिम तिथि बढ़ाई जा चुकी है।