माध्यमिक शिक्षा निदेशालय पर 20 से धरना देंगे तदर्थ शिक्षक


लखनऊ। एक साल से वेतन का इंतजार कर रहे माध्यमिक विद्यालयों में तैनात तदर्थ शिक्षक 20 जून से माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, पार्क रोड लखनऊ में डेरा डालेंगे। वे तब तक यहां शांतिपूर्ण धरना देंगे, जब तक उनका वेतन जारी नहीं हो जाता है।

तदर्थ माध्यमिक शिक्षक संघर्ष समिति के प्रदेश संयोजक राजमणि सिंह ने बताया कि अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में मौलिक पदों के सापेक्ष खाली पदों पर नियुक्त तदर्थ शिक्षकों का वेतन लगभग एक साल से रोक दिया गया है।




 वहीं कुछ जिलों में न्यायालय के निर्देश के बाद वर्ष 2000 के बाद तैनात तदर्थ शिक्षकों को वेतन दिया जा रहा है। किंतु अन्य सैकड़ों शिक्षक अभी भी परेशान भटक रहे हैं। इस मामले में शिक्षक दर्जनों बार विभागीय अधिकारियों, नेताओं व मंत्री से मुलाकात कर चुके हैं, कहीं से भी उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ। 20 जून सुबह 10 बजे से वेतन जारी होने तक हम निदेशालय पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन करेंगे