18 June 2023

आश्वासन के बाद भी नहीं भेजा डाटा



प्रयागराज। कृषि विभाग की कृषि प्राविधिक सहायक भर्ती में शामिल करने को लेकर आंदोलित ओवरएज अभ्यर्थियों का डाटा उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग आश्वासन देने के बावजूद 15 जून तक नहीं भेज सका। 2013 में यूपीपीएससी की ओर से 6628 पदों पर शुरू हुई कृषि प्राविधिक सहायक भर्ती में 906 चयनित अभ्यर्थी मुकदमेबाजी के कारण ज्वाइन नहीं कर सके।

सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर इन अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से प्रस्तावित कृषि प्राविधिक सहायक के 3466 पदों पर भर्ती में शामिल होना है।



लेकिन यूपीपीएससी की ओर से कृषि निदेशालय को इन 906 अभ्यर्थियों का डाटा उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। अभ्यर्थियों ने आठ जून को आयोग पर प्रदर्शन किया तो 15 जून तक डाटा भेजने की बात कही गई थी। आयोग के मीडिया प्रभारी विनोद गौड़ ने बताया कि अगले सप्ताह डाटा भेज दिया जाएगा।