संशोधन को भटक रहे 61,219 छात्र


यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 61219 परीक्षार्थी अंकपत्र में अपना नाम, माता-पिता का नाम, जन्मतिथि आदि त्रुटियों के संशोधन के लिए भटक रहे हैं। लंबित प्रकरणों के संबंध में यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने पांचों क्षेत्रीय कार्यालयों प्रयागराज, वाराणसी, मेरठ, बरेली और गोरखपुर के अपर सचिवों से प्रमाणपत्र (अंडरटेकिंग) मांगा था।

अपर सचिवों से मिली सूचना के मुताबिक सर्वाधिक 24,279 मामले मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय में लंबित हैं जबकि सबसे कम 3212 प्रकरण गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालय में लंबित हैं। सचिव ने लंबित प्रकरणों का निस्तारण जिलों में 12 से 30 जून तक कैंप लगाकर करने के निर्देश दिए हैं।
साथ ही पोर्टल के जरिए जिलों में हो रही दिन-प्रतिदिन की कार्रवाई भी नजर रखने की तैयारी है। सचिव दिब्यकांत शुक्ल का कहना है कि दूरदराज से आने वाले लोगों की समस्याओं का तत्काल समाधान कराने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।