*समस्त BSA,BEO,AAO एवं DC कृपया ध्यान दे-*
आप अवगत हैं कि अंशकालिक अनुदेशको का नवीन विद्यालय के लिए अनुबंध नवीनीकरण के प्रथम चरण मे अनुदेशकों द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया जा रहा है ।
अंश.अनुदेशकों द्वारा मानव संपदा पोर्टल पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के सक्रिय नहीं होने के कारण ओटीपी प्राप्त नहीं होने से अवगत कराते हुए ऑनलाइन आवेदन की समय सीमा में वृद्धि किए जाने का अनुरोध किया जा रहा है ।
उक्त अनुरोध के क्रम में अंश. अनुदेशक ऑनलाइन आवेदन के प्रथम चरण की समय सारणी को निम्नवत संशोधित किया जाता है- 1-ऑनलाइन आवेदन: *दिनांक 7 जून से 13 जून 2023*
2-खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा ऑनलाइन आवेदन का अग्रसारण: *दिनांक 9 जून 2023 से 14 जून 2023 तक ।*
3-बीएसए द्वारा ऑनलाइन आवेदन को फाइनल सबमिट किया जाना: *दिनांक 10 जून से 16 जून 2023तक।*
कृपया संशोधित समय सारणी के अनुसार आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।
आज्ञा से
राज्य परियोजना निदेशक
समग्र शिक्षा,उत्तर प्रदेश