यूपी को पहला निपुण प्रदेश बनाने का लिया संकल्प: बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री


उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में जी-20 जनभागीदारी राज्य स्तरीय शिक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया।

बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने कहा कि भारत की जी-20 की अध्यक्षता में स्कूल शिक्षा को केन्द्रीय बिन्दु के रूप में रखकर आयोजन किया जा रहा है। निपुण लक्ष्यों को प्राप्त करने में पूरे जनमानस को जोड़ने की आवश्यकता है। वर्ष 2026 तक तय लक्ष्य प्राप्त करते हुए उत्तर प्रदेश को देश का प्रथम निपुण प्रदेश बनाने को संकल्पबद्ध है।

बेसिक शिक्षा विभाग में मानव संपदा पोर्टल पर अध्यापकों के सेवा संबंधी मामले जैसे नियुक्ति, तैनाती, वेतन भुगतान, एरियर, अवकाश आदि की पारदर्शी व्यवस्था आनलाइन प्रणाली से निस्तारित की जा रही है। दीक्षा पोर्टल पर अध्यापकों को आनलाइन प्रशिक्षण की सुविधा है। पोर्टल पर 8500 से अधिक वीडियो उपलब्ध हैं।


इस अवसर पर मंत्री ने निपुण भारत मॉनीटरिंग सेन्टर का वर्जन-2 को भी लांच किया। अपर मुख्य सचिव बेसिक एवं माध्यमिक दीपक कुमार ने एफएलएन के क्षेत्र में शिक्षकों द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की।