लाइव होगी परिषदीय शिक्षकों के निलंबन की बहाली प्रक्रिया

 

बिजनौर। परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक शिक्षिकाओं की किसी भी मामले में निलंबन एवं बहाली की प्रक्रिया अब ऑनलाइन लाइव होगी। जांच अधिकारी शिक्षक का दंड निर्धारण करते हुए उनकी बहाली का विवरण ऑनलाइन भरे जाएंगे।


शिक्षक का विवरण अपलोड होने पर उन्हें कौनसा स्कूल मिलेगा। उसकी सूची भी ऑनलाइन ही आएगी। शिक्षक स्कूल का चयन करेंगे। बेसिक शिक्षा परिषद के जनपद 2120 प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालय चल रहे हैं। शिक्षकों के निलंबन को लेकर उनका कोई शोषण नहीं होगा। बेसिक के शिक्षक-शिक्षिकाओं के निलंबन व बहाली का कार्य ऑफलाइन होता था। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जयकरन सिंह ने बताया कि निलंबन वाले शिक्षक दंड निर्धारण करके उनका विवरण ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा।