17 June 2023

अवकाश स्वीकृति का अधिकार देने का विरोध


प्रयागराज। राजकीय शिक्षकों के 30 दिन का चिकित्सकीय अवकाश प्रधानाचार्य की बजाय जिला विद्यालय निरीक्षक को स्वीकृत करने का अधिकार दिए जाने का विरोध शुरू हो गया है। राजकीय शिक्षक संघ के एक गुट के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर पांडेय का कहना है कि इससे भ्रष्टाचार और बढ़ेगा। अवकाश के प्रार्थना पत्र पर आपत्ति लगाने और उसे निस्तारित कराने की समयसीमा भी तय की जानी चाहिए।