46 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने दी ईपीएफओ की भर्ती परीक्षा


प्रयागराज। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) में भर्ती के लिए संघ लोक सेवा आयोग की ओर से जिले के 91 केंद्रों पर रविवार को परीक्षा कराई गई। दोनों पालियों में पंजीकृत 79594 अभ्यर्थियों में से 36766 (46.19 प्रतिशत) अभ्यर्थी उपस्थित हुए।


42,828 अभ्यर्थी गैरहाजिर रहे। पहली पाली में सुबह 930 से 1130 बजे तक प्रवर्तन अधिकारी/लेखाधिकारी के लिए पंजीकृत 39047 अभ्यर्थियों में से 18588 (47.60 फीसदी) उपस्थित हुए। दूसरी पाली में दो से चार बजे तक 40547 अभ्यर्थियों में से 18178 (47.60 फीसदी) परीक्षा में शामिल हुए।




 अभ्यर्थियों का कहना था कि प्रश्नपत्र स्तरीय था। ज्वाला देवी इंटर कॉलेज सिविल लाइंस केंद्र पर परीक्षा देने पहुंचे सुल्तानपुर के प्रदीप पाल, प्रयागराज की प्रियंका मिश्रा व अनय प्रताप ने बताया कि प्रश्नपत्र मध्यम स्तर का था।

.