21 December 2023

23 को छुट्टी के सम्बन्ध में 10 साल पुराने अख़बार की कटिंग सोशल मीडिया पर हो रही वायरल


23 को छुट्टी के सम्बन्ध में 10 साल पुराने अख़बार की कटिंग सोशल मीडिया पर हो रही वायरल

वर्ष 2023 की अवकाश तालिका में चौधरी चरण सिंह जयंती निर्बंधित अवकाश की श्रेणी में थी और 2024 की जारी तालिका में भी यह निर्बंधित की श्रेणी में ही है।
लेकिन फिर भी पिछले कई दिनों से इस अवकाश के सार्वजनिक अवकाश करने की फर्जी सूचना वायरल हो रही है।
सभी को अवगत कराना है कि 23 दिसंबर के सार्वजनिक अवकाश का कोई भी निर्णय शासन द्वारा नही लिया गया है।अफवाहों से दूर रहे।

यह खबर 23 दिसम्बर 2013 के न्यूज़ पेपर की है 👇
नोट : अभी इस वर्ष में छुट्टी के बारे में ऑफिसियल सूचना नहीं आई है.