21 December 2023

पेंशनरों को धोखाधड़ी वाली कॉल से किया सतर्क



लखनऊ। पेंशनरों व पारिवारिक पेंशनरों को मुख्य कोषाधिकारी ने फोन काल, एसएमएस आदि के माध्यम से होने वाले धोखाधड़ी से बचने के प्रति आगाह किया गया है।
मुख्य कोषाधिकारी आनंद कुमार ने कहा है कि कोषागार किसी भी प्रकार का फोन काल नहीं करता है, मैसेज भी नहीं भेजता है। इस तरह के किसी भी काल या मैसेज पर अकाउंट नंबर या अन्य दस्जावेज शेयर ना करें।