श्री गुरूगोविंद सिंह जी महाराज जी के चार साहिबजादों की समृति में विद्यालयों में आयोजन के सम्‍बन्‍ध में।


श्री गुरूगोविंद सिंह जी महाराज जी के चार साहिबजादों की समृति में विद्यालयों में आयोजन के सम्‍बन्‍ध में।

विषयः- श्री गुरुगोविंद सिंह जी महाराज जी के चार साहिबजादों की स्मृति में विद्यालयों में आयोजन के

संबंध में।

महोदय,

कृपया मा० सदस्य, उ०प्र० अल्पसंख्यक आयोग के पन्नांकः 623/अ०सं०आ०/स०द०/2022 दिनांकः 06.12.2023, पत्रांकः 523/अ०सं०आ०/स०द०/2022 दिनांक: 07.12.2023 एवं तत्क्रम में शासन के पत्र संख्याः 1573/ अरसठ-2-2023 दिनांकः 13 दिसम्बर, 2023 का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें। उक्त पत्र द्वारा अवगत कराया गया है कि मा० आयोग द्वारा दिनांकः 07.12.2023 को आहूत बैठक में साहिब श्री गुरुगोविंद सिंह जी महाराज जी के चारों साहिबजादों की स्मृति में विद्यालयों में चार साहिबजादों के जीवन परिचय के सम्बन्ध में चित्रकला प्रतियोगिता, निबन्ध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता एवं मौखिक प्रश्नोत्तरी मुकाबलों का आयोजन संभावित दिनांकः 22 दिसम्बर, 2023 को कराये जाने का निर्णय लिया गया है।

तत्संबंध में दिनांकः 22 दिसम्बर, 2023 को बेसिक शिक्षा के समस्त विद्यालयों में साहिब श्री गुरुगोविंद सिंह जी महाराज जी एवं चार साहिबजादों के जीवन परिचय के संबंध में चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता एवं मौखिक प्रश्नोत्तरी मुकाबलों का आयोजन किये जाने से समाज में एक अच्छा संदेश जायेगा एवं बच्चों को उपरोक्त से अवगत कराया जा सकेगा।

अतः उपर्युक्त के संबंध में आपको निर्देशित किया जाता है कि मा० आयोग/ शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में बेसिक शिक्षा के समस्त विद्यालयों में साहिब श्री गुरुगोविंद सिंह जी महाराज जी एवं चार साहिबजादों के जीवन परिचय के संबंध में चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता एवं मौखिक प्रश्नोत्तरी मुकाबलों का आयोजन किये जाने के संबंध में नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें एवं कृत कार्यवाही की आख्या निदेशालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित

करें।

सलग्नकः उक्तवत् ।