26 December 2023

चोरों ने ब्लैक बोर्ड पर लिखे अपशब्द

 कानपुर। प्राथमिक कन्या विद्यालय नारायणपुरवा खंड शास्त्री नगर में रविवार और सोमवार को अवकाश के दौरान चोरों ने घुसकर खूब तोड़फोड़ की। अलमारियों के शीशे तोड़ दिए। किताबें व अन्य सामान फेंक दिया। हाल ही में यहां कायाकल्प कराया गया था। नलों में लगीं सभी टोटियां भी तोड़ डालीं।

इसमें से कुछ टोटियां गायब हैं। एक शिक्षिका का पर्स निकालकर उसमें रखा सामान बिखेर दिया। इसमें रखे 200 रुपये लेकर भाग गए। ब्लैक बोर्ड पर चोरों ने अपशब्द लिखे। प्रधानाध्यापक नील कमल ने नजीराबाद थाने में तहरीर दी है। विगत एक सप्ताह में यह चोर एक होम्योपैथिक क्लीनिक और एक अन्य स्थान पर ताला तोड़ कर घुस चुके हैं।