माध्यमिक के 160 एडेड विद्यालयों को अलंकार के तहत 78 करोड़ जारी




लखनऊ। प्रदेश में अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के जीर्णोद्धार, मरम्मत, निर्माण कार्य व अवस्थापना सुविधाओं के लिए शुरू किए गए प्रोजेक्ट अलंकार योजना में 160 विद्यालय चयनित हुए हैं। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने पहले चरण में 78 करोड़ रुपये जारी किए हैं। प्रबंधन के इसमें 25 फीसदी राशि जमा करने के बाद जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होंगे। शासन ने प्रोजेक्ट अलंकार योजना के तहत 75 से 100 साल पुराने विद्यालयों को 75 फीसदी राशि देकर उनकी बिल्डिंग, कक्ष आदि की मरम्मत, पुनर्निर्माण, जीर्णोद्धार व अवस्थापना सुविधाओं आदि का काम कराने का निर्णय लिया है। माध्यमिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव डॉ. वेदपति मिश्रा ने महानिदेशक स्कूल शिक्षा को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। ब्यूरो