09 January 2024

स्कूल का आवंटन होने तक लगानी होगी हाजिरी



कन्नौज। सूबे में 12, 460 सहायक अध्यापकों की भर्ती के तहत जनपद में नियुक्ति पत्र

पाए अभ्यर्थियों को स्कूलों का आवंटन होने तक बीएसए कार्यालय में हाजिरी लगानी

होगी। दो चरणों में कुल 17 सहायक अध्यापकों को नौकरी मिल चुकी है। इसमें सात

जनवरी को 13 अभ्यर्थियों को नौकरी दी गई है। बीएसए उपासना रानी वर्मा का कहना

है कि अभी प्राथमिक स्कूलों में तैनाती का कोई आदेश नहीं आया है। आदेश आने तक

नियमानुसार सभी को कार्यालय में हाजिरी देनी होगी।