सिपाही भर्ती परीक्षा आज से,19 सॉल्वर दबोचे


नागरिक पुलिस में सिपाही (कांस्टेबल) के 60244 पदों पर भर्ती के लिए शनिवार व रविवार को दो-दो पालियों में होने वाली लिखित परीक्षा के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। प्रदेश के सभी 75 जिलों में बनाए गए 2385 परीक्षा केंद्रों और उसके आसपास पर कड़े सुरक्षा प्रबंधों के साथ-साथ हॉट-स्पॉट पर क्यूआरटी तैनात की गई है। परीक्षा में नकल रोकने के लिए एसटीएफ ने भी मोर्चा संभाल लिया है।



परीक्षा की पूर्व संध्या पर चलाए गए व्यापक अभियान के तहत सॉल्वर गैंग के 19 सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं। इनमें आठ को गाजीपुर जिले की पुलिस ने तथा छह को एसटीएफ ने वाराणसी, आगरा व झांसी से गिरफ्तार किया। गाजीपुर में पकड़े गए गैंग में एक इंडियन कोस्ट गार्ड और एक सेना का जवान शामिल है। साथ ही मऊ में पांच लोग गिरफ्तार किए गए हैं।

बायोमीट्रिक वेरिफिकेशन के बाद मिलेगा प्रवेश
लखनऊ। परीक्षा के लिए बनाए गए हर केंद्र पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती है। केंद्र पर अभ्यर्थियों की संख्या के अनुसार केंद्र पर्यवेक्षक के रूप में डीएसपी से लेकर सब इंस्पेक्टर मौजूद रहेंगे। अभ्यर्थियों के बायोमीट्रिक वेरिफिकेशन के बाद ही प्रवेश मिलेगा।