28 February 2024

परीक्षा निरस्त कराने के लिए डटे रहे

प्रयागराज। आरओ/एआरओ परीक्षा में पेपरलीक का आरोप लगा रहे छात्र परीक्षा निरस्त करने पर अड़े हुए हैं। मंगलवार को पूरे दिन बूंदाबांदी के बावजूद दर्जनों छात्र पत्थर गिरजाघर स्थित धरनास्थल पर बरसाती तानकर डटे रहे। इस दौरान फोर्स के साथ एडीसीपी ट्रैफिक शिवराम यादव और एसीपी श्वेताभ पांडेय स्थिति नियंत्रित करने में लगे रहे, हालांकि सोमवार की अपेक्षा मंगलवार को शांति रही और विरोध कर रहे छात्र धरनास्थल पर ही परीक्षा निरस्त कराने की मांग को लेकर नारेबाजी करते रहे। मंगलवार सुबह से ही उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के बाहर भारी फोर्स तैनात रही।