बेसिक शिक्षा : दो वर्ष से अंकपत्रों व कॉपियों का व्यय धन नहीं मिला


बस्ती। प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष चंद्रिका सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों ने दो सूत्री मांगों से सम्बंधित ज्ञापन बीआरसी पर बीईओ को सौंपा। शिक्षकों व शिक्षा मित्रों को दिए गए प्रशिक्षण की धनराशि भेजने और परीक्षा के अंक पत्रों, कापियों का व्यय धन उपलब्ध कराए जाने की मांग की गई है।

जिलाध्यक्ष ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों में इन दिनों परीक्षायें चल रही हैं, किन्तु विभाग के लोग परीक्षा के दौरान प्रशिक्षण करा रहे हैं। यही नहीं प्रशिक्षण में हिस्सा लेने वाले प्रशिक्षु शिक्षकों को टीए, डीए आदि का भुगतान भी अभी तक नहीं कराया गया है। महामंत्री बालकृष्ण ओझा ने कहा कि पिछले दो वर्षों से अंकपत्रों, कॉपियों का व्यय धन शिक्षकों को उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। जिला कोषाध्यक्ष दुर्गेश यादव ने बताया कि शनिवार को उनके नेतृत्व में सल्टौआ, रामनगर में रवि सिंह, गौर में अखिलेश पांडेय, दुबौलिया में रंजन सिंह, हर्रैया में रामसागर, बहादुरपुर में डॉ. प्रमोद सिंह, कुदरहा सनद पटेल, बनकटी सुरेश गौड़, रुधौली शिवरतन, विक्रमजोत देवेंद्र सिंह, सांऊघाट अशोक यादव, परशुरामपुर हरिओम यादव, बस्ती सदर राजेश गिरी और कप्तानगंज में ब्लाक अध्यक्ष हरेंद्र यादव के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपे गए।