बेसिक शिक्षा : प्रश्नपत्र के पैकेट शिक्षक और विद्यालय समिति के दो सदस्यों के सामने खुलेंगे


ललितपुर। परिषदीय विद्यालयों में होने वाली वार्षिक परीक्षा के लिए प्रश्नपत्रों के सील्ड पैकेट को विद्यालय के एक शिक्षक और विद्यालय समिति के दो सदस्यों के समक्ष खोला जाएगा। पैकेट खोलने की तिथि व समय सहित हस्ताक्षर कराए जाएंगे।


परिषदीय विद्यालयों में 16 मार्च से कक्षा एक से आठवीं तक की वार्षिक परीक्षा प्रस्तावित है। विभाग तैयारियों में जुटा है। वर्तमान में प्रश्नपत्रों की छपाई चल रही है। प्रश्नपत्रों की गोपनीयता बनी रहे, इसके लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को एक पत्र जारी किया है। उन्होंने वार्षिक परीक्षा के सील्ड प्रश्नपत्रों के पैकेट को खंड विकास अधिकारियों द्वारा विद्यालय पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।

वार्षिक परीक्षा को पारदर्शी तरीके से कराने के लिए प्रश्नपत्रों के सील्ड पैकेट को विद्यालय के एक अध्यापक व विद्यालय समिति के दो सदस्यों के समक्ष खोला जाएगा। पैकेट खोलने पर उस दिन की तिथि व समय सहित हस्ताक्षर करेंगे।

हरिकेश यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी