जिले में 25-26 अप्रैल को बंद रहेंगे सभी स्कूल


जिले में 25-26 अप्रैल को बंद रहेंगे सभी स्कूल


मथुरा। जिले में 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव का मतदान है। चुनाव सकुशल एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए राजकीय, परिषदीय एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों में कार्यरत अधिकांशत: प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक, शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।



उक्त कर्मियों की मतदेय स्थल के लिए रवानगी बृहस्पतिवार को कृषि उत्पादन मंडी समिति बाईपास से की जाएगी। पोलिंग पार्टियों की रवानगी के लिए विद्यालय वाहनों को भी लगाया गया है।


साथ ही कई विद्यालयों में पुलिस फोर्स के रुकने की भी व्यवस्था की गई है। इसे ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने जिले के समस्त बोर्ड के परिषदीय, उच्च प्राथमिक, हाईस्कूल, इंटरमीडिएट स्तर के सरकारी व निजी विद्यालयों में 25 और 26 अप्रैल का अवकाश घोषित किया है।