शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को समय से मिले प्रमोशन


लखनऊ। प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को समय से एश्योर्ड कॅरिअर प्रमोशन (एसीपी) का लाभ दिए जाए। इसे लेकर माध्यमिक शिक्षा विभाग ने सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों को निर्देश जारी किए हैं।




माध्यमिक शिक्षा के अपर शिक्षा निदेशक सुरेंद्र कुमार तिवारी ने कहा है कि मंडल व जिला स्तर पर प्राप्त आवेदनों के निस्तारण के लिए जनवरी व जुलाई में दो बार निश्चित

रूप से बैठकें की जाएं। कर्मचारियों के आवेदनों का समयबद्ध निस्तारण अनिवार्य रूप से किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि प्रकरण से अलग किसी अनावश्यक कागज की मांग संबंधित कर्मचारी या प्रबंधतंत्र से न की जाए। शासनादेश के अनुसार सभी कागजों के आधार पर प्रकरण का समय से निस्तारण किया जाए।