07 April 2024

चुनाव ड्यूटी में लगे लोगों को मिलेगा डाक मतपत्र



श्रावस्ती। डाक मतपत्र एवं ईडीसी के सम्बन्ध में सहायक नोडल अधिकारी डाक मतपत्र के साथ जिलाधिकारी कक्ष में समीक्षा बैठक की गई। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी सहायक नोडल अधिकारी को निर्देश दिया कि चुनाव ड्यूटी में लगे लोगों को डाक मतपत्र उपलब्ध कराया जाय।

डीएम कृतिका शर्मा ने बताया कि निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात समस्त कार्मिक जो 58-श्रावस्ती लोक सभा क्षेत्र के मतदाता हैं उन्हें अपने तैनाती स्थल पर मतदान करने का अधिकार मिलेगा। जबकि बाहरी कार्मिकों को डाक मतपत्र से वोट डालने का

अधिकार मिलेगा। इसके लिए निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात कार्मिक प्रारूप 12 क भर कर रिटर्निंग ऑफिसर को ईडीसी के लिए निर्वाचन ड्यूटी की प्रति एवं मतदाता पहचान पत्र की प्रति सहित आवेदन करेंगे। इसके बाद उन्हें द्वितीय प्रशिक्षण में वोट करने का अधिकार पत्र दे दिया जाएगा। वहीं श्रावस्ती लोक सभा के बाहर के लोक सभा क्षेत्र के मतदाता कार्मिकों की ओर से प्रारूप- 12 डाक मतपत्र हेतु आवेदन के साथ निर्वाचन ड्यूटी की प्रति एवं मतदाता पहचान पत्र की प्रति सहित आवेदन प्रभारी अधिकारी डाक मतपत्र के पास करेंगे।