शर्मनाक : मृतक आश्रित कोटे में नौकरी का झांसा देकर किया दुष्कर्म


लखनऊ, सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली में प्रयागराज नैनी स्थित हेमवती राजकीय महाविद्यालय के वरिष्ठ सहायक के खिलाफ दुराचार का मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोपी ने मृतक आश्रित कोटे में नौकरी लगवाने का झांसा दिया था।


पीड़िता के मुताबिक कोरोना के दौरान उसके पति की मौत हो गई थी। इस बीच महिला की दोस्ती हेमवती राजकीय महाविद्यालय के प्रोफेसर महावीर प्रसाद शर्मा से हुई। जिसने महिला की नियुक्ति कराने की बात कही थी। कुछ दिन पूर्व महावीन ने मुलाकात के बहाने से पीड़िता को नैनी बुलाया था। 



जहां नशीला पदार्थ देकर दुष्कर्म किया। विरोध करने पर गाली गलौज करते हुए वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी दी। इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी अंजनी मिश्र ने बताया कि घटनास्थल प्रयागराज नैनी का है। महिला ने तहरीर दी है। जिसके आधार पर महावीर प्रसाद के खिलाफ दुष्कर्म की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।