31 May 2024

भीषण गर्मी को देखते हुये मदरसों में एक जून से सुबह 6.30 बजे से लगेंगी कक्षाएं



लखनऊ। मदरसा शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त और अनुदानित मदरसों में एक जून से सुबह 6.30 बजे से 10.30 बजे तक कक्षाएं संचालित की जाएंगी। मदरसा बोर्ड ने लगातार बढ़ रही भीषण गर्मी को देखते हुये कक्षाओं के समय में बदलाव किया है। मदरसा बोर्ड की रजिस्ट्रार डॉ. प्रियंका अवस्थी ने बताया कि गर्मी को देखते हुये बीती एक अप्रैल से मदरसों में सुबह 7 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक कक्षाएं संचालित की जा रही थीं। अब इसमें बदलाव किया गया है। वहीं मदरसे के शिक्षक और शिक्षणेतर कर्मचारी सुबह 11.30 बजे तक मदरसे में उपस्थित रहेंगे।