परिषदीय विद्यालयों के लिए जारी होगा सीयूजी नंबर



हाथरस। परिषदीय विद्यालयों को जल्द ही सीयूजी फोन नंबर जारी किया जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग इसकी तैयारी में जुट गया है।

बेसिक विद्यालयों शिक्षा विभाग में डिजिटल तकनीकी को बढ़ावा दे रहा है। शासन ने पिछले दिनों एमडीएम पंजिका उपस्थिति रजिस्टर और को ऑनलाइन करने के आदेश दिए थे। विभाग ने परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों को 1938 टेबलेट वितरित किए थे। इन टेबलेट के संचालन के लिए सिम कार्ड को लेकर काफी समय तक भ्रम की स्थित बनी हुई थी। 

टेबलेट के संचालन के लिए 1938 सीयूजी सिम कार्ड जारी होंगे




पिछले दिनों शासन ने सिम कार्ड के लिए कंपोजिट ग्रांट से धनराशि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद शिक्षक अपनी आईडी पर सिम लेना नहीं चाह रहे थे। यह समस्या अधिकारियों के सामने रखी गई थी। इस समस्या के समाधान के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने पहल की है। टेबलेट के संचालन के लिए 1938

सीयूजी सिम जारी किए जाएंगे। बीएसए उपेंद्र गुप्ता ने बताया कि टेबलेट के संचालन के लिए जल्द ही सीयूजी सिम जारी किए जाएंगे। इसके लिए तैयारी की जा रही है। जल्द ही तैयारियां को पूरी कर जिम्मेदारों को सौंप दिया जाएगा।