भीषण गर्मी को देखते हुए बूथों पर होंगे इंतजाम, स्कूल प्रभारियों की छुट्टी निरस्त



प्रयागराज। गर्मी को देखते हुए मतदान के दिन बूथों पर विशेष इंतजाम की तैयारी की गई है। हर बूथ पर छाया की व्यवस्था रहेगी। पानी और दवाइयों के अलावा अन्य इंतजाम भी होंगे। सभी सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए स्कूलों में प्रभारी शिक्षक या कर्मचारी की छुट्टी भी निरस्त कर दी गई है।


लू के थपेड़ों से मुश्किलें बढ़ गई है। ऐसे में मतदान के दौरान लोगों को कम से कम असुविधा हो इसे ध्यान में रखते हुए तैयारी के निर्देश दिए गए हैं। बड़ी संख्या में स्कूल हैं जहां छाया की कोई व्यवस्था नहीं है, कोई पेड़ नहीं है। ऐसे स्कूलों में गेट पर ही टेंट

लगाए जाएंगे। इसके अलावा बूथ वाले परिसर में भी छाया की व्यवस्था की जाएगी। टेंट लगाने का काम भी शुरू हो गया है।

बूथों पर प्याऊ की व्यवस्था होगी। प्राथमिक विद्यालयों के कई कमरों में पंखे नहीं हैं। वहां पंखे लगाने के निर्देश दिए गए हैं। कई अन्य तरह के भी इंतजाम के निर्देश दिए गए हैं। यहां 25 मई को मतदान है। सभी बूथों पर जरूरी इंतजाम किए जाने के भी दावे किए जा रहे हैं। इसके बावजूद स्कूल के प्रभारी शिक्षक या अन्य स्टॉफ की मतदान से एक दिन पहले तक की छुट्टी निरस्त कर दी गई है। ब्यूरो