233 शिक्षकों का जिले से होगा तबादला


प्रयागराज। बेसिक शिक्षा परिषद के 233 शिक्षकों का अंतर जनपदीय

पारस्परिक प्रक्रिया के अंतर्गत स्थानांतरण होगा।

 बृहस्पतिवार से इनके अभिलेखों का सत्यापन शुरू हो गया है। यह प्रक्रिया शुक्रवार तक पूरी हो जाएगी। इसके बाद शिक्षकों को कार्यमुक्त किया जाएगा। स्थानांतरण के लिए पिछले वर्ष जोड़े बनाने की प्रक्रिया हुई थी। प्रदेश में 2,234 शिक्षकों ने जोड़े बनाए हैं। इसमें से 233 शिक्षक प्रयागराज के हैं। जनवरी में इनको कार्यमुक्त करना था लेकिन प्रक्रिया रुक गई थी। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेंद्र तिवारी के आदेश के बाद अब इनको कार्यमुक्त करने की तैयारी है। 




उससे पहले 12 जून को पूर्व में जोड़े बना चुके अभ्यर्थियों का डाटा रिसेट किया गया है। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि सत्यापन के लिए सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। सत्यापन पूरा होने के बाद कार्यमुक्त करने का आदेश जारी होगा।