मुजफ्फरनगर। उच्च प्राथमिक विद्यालय दाहौड़ के प्रधानाध्यापक और आरोपी अनुदेशक को बीएसए ने नोटिस दिया है। हिंदू बच्चों पर नमाज पढ़ने का दबाव बनाने के मामले में दोनों से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
मामले की जांच खतौली के खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपी गई है। खतौली क्षेत्र के गांव दाहौड़ स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में तैनात अंशकालिक अनुदेशक मोहम्मद साजिद सैफी पर हिंदू बच्चों को नमाज पढ़ने के लिए प्रेरित करने का आरोप लगा था।