केंद्र सरकार ने उस व्हॉट्सऐप संदेश को फर्जी बताया है, जिसमें यह दावा किया गया है कि अग्निपथ योजना को सैनिक सम्मान योजना के रूप में पुनः शुरु किया गया है और अवधि को 4 साल की जगह 7 साल कर दिया गया है।
प्रेस सूचना कार्यालय ने इस तरह के सभी दावों का खंडन करते हुए कहा है कि केंद्र सरकार ने अभी ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है।
अग्निवीर 7 साल वाली खबर फर्जी , देखें
अग्निवीर 7 साल वाली खबर फर्जी , देखें