लखनऊ। माध्यमिक तदर्थ शिक्षक संघर्ष समिति एक बार फिर सेवा बहाली व शिक्षकों के बकाया भुगतान के लिए आंदोलन शुरू करेगी। पिछले दिनों माध्यमिक शिक्षा निदेशक व अन्य को दिए ज्ञापन के बाद कोई कार्रवाई न होने से शिक्षकों में नाराजगी है।
उन्होंने कहा कि 19 जून तक सकारात्मक कार्रवाई न होने पर वे 20 जून को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय पर एक दिन का सांकेतिक धरना देंगे। समिति के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र सिंह ने कहा कि नौ नवंबर 2023 को शासनादेश जारी कर सभी कार्यरत तदर्थ शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी गई थी।
छह महीने से शासन और सरकार के आश्वासन पर हमलोग कार्य करते रहे लेकिन अभी तक सेवा बहाली पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। महामंत्री सुशील शुक्ला ने कहा कि तदर्थ शिक्षकों ने यह निर्णय लिया है कि 20 जून से जीविका बचाओ अभियान के तहत निदेशालय पर एक दिन धरना दिया जाएगा। जौनपुर के सात तदर्थ शिक्षकों का बकाया वेतन भुगतान अभी तक नहीं किया गया है। इससे शिक्षकों में काफी नाराजगी है।