बेसिक शिक्षकों के विरोध के बीच बेसिक
शिक्षा परिषद के सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने परिषदीय विद्यालयों में 30 जून, 2024 की छात्र संख्या मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। 29 जुलाई को सभी बीएसए को भेजे पत्र में उन्होंने बताया है कि अंतःजनपदीय स्थानांतरण/समायोजन की प्रक्रिया के लिए छात्र संख्या पोर्टल पर अपडेट किया जाना आवश्यक है। इस संबंध में महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई वीडियो कान्फ्रेंसिंग में भी सभी बीएसए को दिशा निर्देश दिए गए।
परिषद सचिव ने पत्र में कहा है कि यदि पोर्टल पर 30 जून की छात्र संख्या का डाटा अपडेट नहीं किया गया तो इसके लिए बीएसए उत्तरदायी माने जाएंगे। उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इधर, उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि जब 31 जुलाई तक प्रवेश प्रक्रिया चल रही है तो 30 जून तक हुए नामांकन के आधार पर समायोजन किया जाना उचित नहीं है।